Kaiserganj Lok Sabha Seat: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले 80 सीटों में से लगभग सभी सीटों पर उम्माीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन यूपी की गोंडा जिले की कैसरगंज सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि भाजपा ने दूसरे चरण के मतदान के बाद भी कैसरगंज सीट से प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है। इस सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीजेपी कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का पत्ता काट सकती है। बीजेपी बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से चुनावी रण में उतार सकती है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा कुछ ही देर करण भूषण के नाम की घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपने फैसले से बृजभूषण शरण सिंह को अवगत करा दिया है।
कैसरगंज सीट को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच विपक्ष को बेसब्री से इंतजार है कि भाजपा इस सीट से किस को चुनावी मैदान में उतारेगी। बता दें, कैसरगंज सीट यूपी की हॉट सीट मानी जाती है। इस लोकसभा सीट पर बृजभूषण शरण सिंह की अच्छी पकड़ है, लेकिन कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न मामले में चल रहे कार्रवाई के चलते भाजपा उनको उम्मीदवार बनाने से बच रही है।
बता दें, कैसरगंज सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है। ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर बीजेपी किसे टिकट देगी। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को टिकट दे सकती है। हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।