Election Commission: चुनाव आयोग ने मतदान के दिन भोपाल लोकसभा क्षेत्र में हर दो घंटे में एक लकी ड्रा खोलने की घोषणा की है। इस लकी ड्रा में उन लोगों को मौका दिया जाएगा, जिनको वोटिंग के बाद स्याही लगाई जाएगी। इस लकी ड्रा में हीरे की अंगूठी, रेफ्रिजरेटर, टीवी और अन्य उपहार जीतने का मौका मिलेगा। भोपाल में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। चुनाव अधिकारियों को उम्मीद है कि इनाम की लालच में इस बार मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे। IMD के अनुसार मतदान के दिन पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दिन, हर मतदान केंद्र पर तीन लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे, दोपहर तीन बजे और शाम छह बजे इन लकी ड्रा का समय निर्धारित किया गया है। इनमें से प्रत्येक ड्रा में एक विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा।
तीसरा चरण— 7 मई
भोपाल लोकसभा की सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होगा। उससे पहले धीमे मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान इनाम देने की घोषणा की है।
भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर पांच लाख के करीब मुस्लिम वोटर्स हैं। भाजपा को वोटों के ध्रुवीकरण का फायदा हो सकता है। यही वजह है कि भाजपा ने दो विधानसभा चुनाव हारे आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रोड शो किया था। इस सीट पर तीन लाख ब्राह्मण और ढाई लाख कायस्थ वोटर्स हैं। इसी वजह से भाजपा ने जाति का कार्ड खेला है।
भोपाल सीट पर 1989 से भाजपा का कब्जा है। 2019 में भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 3.86 लाख वोट से हराया था।
विधानसभा सीटों की बात करें तो भोपाल में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 6 भाजपा और दो सीट कांग्रेस के पास है।