Pm Modi Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कामकाज को लेकर अब एक्शन मोड़ में आ गए हैं। रविवार 2 जून को मोदी विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठकें करेंगे। चुनावी नतीजे आने से पहले ही पीएम मोदी एक्टिव हो गए हैं। रविवार को वो ताबड़तोड़ 7 बैठकें करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी अलग-अलग मामलों पर चर्चा करेंगे साथ ही फीडबैक भी लेगें।
तूफान से हुई तबाही पर बैठक करेंगे PM मोदी
पीएम मोदी रविवार को पहली बैठक (Pm Modi Meeting) में हाल ही में, आए चक्रवाती तूफान रेमल से मची तबाही और उसके बाद चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य को लेकर फीडबैक लेंगे। बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से खासकर पूर्वोत्तकर के राज्यों में व्यापक तबाही मची है।
यह भी पढ़ें- Exit Poll के नतीजों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता! राहुल गांधी-खड़गे ने बुलाई
100 दिन के एजेंडे पर होगा स्पेशल सेशन
इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी स्पेशल सेशन में न केवल चर्चा करेंगे, बल्कि इस दिशा में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।पीएम मोदी खुद ब्रेनस्टॉार्मिंग सेशन करेंगे।इसमें विभिन्नस विभागों के आला अधिकारी शामिल होंगे।इसके साथ ही हीट वेव कंडीशन व लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करेंगे। पीएम मोदी विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर हुई तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।
अबकी बार किसकी बन रही सरकार?
अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो गया है, जिसके बाद से एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। आकड़ों के मुताबिक, एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है। हालांकि, किसके हाथ में देश की सत्ता आती है। इसका फैसला तो 4 जून को नतीजे आने के बाद होगा।