NEET UG Paper Leak: पेपर लीक के आरोपों के बीच NEET-UG, 2024 परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए उसे NTA से जवाब चाहिए।सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
NTA को SC ने जारी किया नोटिस
हालांकि, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से छात्रों को झटका लगा है। कोर्ट ने परीक्षा खारिज करने और काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से मना कर दिया है। साथ ही परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया। अदालत ने कहा कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है, इसलिए उसे एनटीए से जवाब की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2024: क्या दोबारा होगी नीट परीक्षा? SC में सुनवाई आज
4 जून को घोषित किया गया था रिजल्ट
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को नीट कहा जाता है। हाल ही में 4 जून को इसका रिजल्ट (NEET UG Paper Leak) जारी किया गया, जिसके बाद देशभर में घमासान मच गया। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, रिजल्ट के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। आज इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह याचिका तेलंगाना के अब्दुल्ला मोहम्मद पैज और आंध्र प्रदेश के डॉ. शेख रोशन मोहिदुद्दीन ने दाखिल की है।
[ NEET 2024 PAPER LEAK AND IRREGULAR RESULTS ]
— Bar and Bench (@barandbench) June 11, 2024
Supreme Court Vacation Bench to shortly hear a bunch of petitions seeking to cancel this year's medical entrance exam #SupremeCourt #NEET_परीक्षा_परिणाम #neet2024_result_scam pic.twitter.com/DUZqN6dwER
कांग्रेस और AAP ने NEET Result 2024 पर उठाए सवाल
नीट परीक्षा परिणाम 2024 में अनियमितता को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। AAP ने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से जांच कराने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर युवाओं को धोखा देने और उनके भविष्य से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षाओं में पर्चा लीक, धांधली और भ्रष्टाचार कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गए हैं। एबीवीपी ने सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, महाराषअट्र सरकार ने कहा कि रिजल्ट में राज्य के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया गया है।