Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं, एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एनडीए सरकार का 9 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है। राष्ट्रपति भवन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, राष्ट्रपति भवन का सर्किट-1 बुधवार (5 जून) से लेकर 9 जून तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां की जाएगी।
NDA और INDIA के बीच कांटे की टक्कर
शुरुआती रूझनों में NDA आगे रही। हालांकि, इंडिया अलायंस की सीटों में इजाफा देखने को मिला। NDA और INDIA अलायंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस बीच राष्ट्रपति भवन ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जानकारी दी है। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के आगामी आयोजन की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा आम जनता के लिए 5 से 9 जून, 2024 तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- ‘नहीं मिला बहुमत, इस्तीफा दें पीएम मोदी’, चुनाव के नतीजों पर बोलीं ममता बनर्जी
INDIA अलायंस को 230 सीटों पर बढ़त
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, NDA गठबंधन 290 से ज्यादा सीटें पर लीड कर रही है, जिसमें से अकेले बीजेपी 240 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया अलायंस 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी ने 100 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में हुआ है। 2019 की तुलना में बीजेपी की सीटों में यहां कमी दर्ज की गई है।