लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहले से तिहाड़ जेल में बंद हैं और आम चुनाव के बीच उनके बाहर आने की उम्मीदें कम दिख रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी को कोर्ट ने एक बार फिर से खारिज कर दिया है। यह दूसरी बार हुआ है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से सिसोदिया की अर्जी को खारिज किया गया है। सिसोदिया के वकील का कहना है कि इस फैसले को वे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
शराब नीति केस से जुड़ा है मामला
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के नेता लगातार मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं। दो बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद सिसोदिया जरूर राउज एवेन्यू कोर्ट को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख कर रहे हैं लेकिन उनकी राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध दर्ज करते हुए कहा था कि वे ही दिल्ली शराब नीति मामले में असली किंगपिन हैं। ऐसे में अगर उनको जमानत देकर खुला छोड़ दिया गया तो यह कहीं न कहीं केस से खिलवाड़ करने जैसा होगा। सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया कहीं न कहीं सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
पत्नी सुनीता ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
केजरीवाल की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता ने आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। दिल्ली की लोकसभा सीटों पर सुनीता ने रोड शो भी निकाला है। हालांकि पार्टी के इलेक्शन सॉन्ग को लेकर भी चुनाव आयोग ने खड़े किए हैं। आयोग ने गाने पर सवाल खड़े करते हुए इसमें तब्दीली की बात कही है। इसको लेकर पार्टी नेता आतिशी सिंह ने आयोग को बीजेपी से मिला हुआ बताया है।