Raipur: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की जान गई है। वहीं, 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। बैगा आदिवासी जंगल से ये लोग तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे, इस दौरान बहपानी इलाके के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बता दें कि गाड़ी में 25 से 30 लोग सवार थे।
हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 लोगों के निधन और 4 के घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
यह भी पढ़ें- AAP को अमेरिका समेत अरब देशों से मिली करोड़ों की अवैध फंडिंग, ED का बड़ा खुलासा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी जताया शोक
वहीं, इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी शोक जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा, कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।”