Kuldeep Yadav on T20 World Cup 2024: 27 जून को T20 World Cup 2024 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा बिखरने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का सेमीफाइनल से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बार का टी20 वर्ल्डकप हम ही जीतेंगे। इस बार भारतीय टीम केवल ट्राई ही नहीं करेगी, बल्कि ट्रॉफी जीतकर ही लौटेगी।
T20 World Cup 2024 के भारत ने जीते सभी मैच
T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 27 जून को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। यदि टीम इंडिया इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हरा देती है तो वह T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंच जाएगी।
ICC T20 RANKING में बड़ा उलटफेर, ये धाकड़ बल्लेबाज बना नंबर टू
कुलदीप ने कहा- हम निश्चित जीतेंगे वर्ल्डकप
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अब तक T20 World Cup 2024 में शानदार गेंदबाजी की है। इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने मुश्किल समय में भारतीय टीम को सफलताएं दिलाई है। आईसीसी से बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा कि ‘इस बार हम जरूर ट्राई करेंगे, ट्राई ही नहीं करेंगे बल्कि निश्चित तौर पर वर्ल्डकप की ट्रॉफी घर लेकर ही लौटेंगे।’
11 सालों से भारतीय टीम ने नहीं जीती है आईसीसी ट्रॉफी
आपको बता दें, भारतीय टीम ने पिछले 11 सालों से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया ने 2014 के T20 World Cup में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। T20 World Cup 2015 में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। T20 World Cup 2016 में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। T20 World Cup 2022 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। T20 World Cup 2024 में एक बार फिर से भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
दुनिया के नंबर 1 पैरा बैडमिंंटन खिलाड़ी बने IAS Suhas L Yathiraj, जानें इनकी पूरी कहानी