श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

RCB VS GT: बेंगलुरु ने 14 ओवर में बनाए 148 रन, गुजरात की उम्मीदें खत्म


IPL 2024 का आज का मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। एक ओर जहां गुजरात के पास मैच जीतकर प्ले ऑफ में खुद को मजबूत करने का मौका था। वहीं, दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घर में जीतकर आत्मसम्मान बचाने की जरूरत थी। मैच को लेकर बारिश की भी संभावना जताई जा रही थी। अगर ऐसा होता है तो इसका नुकसान खासकर गुजरात की टीम को ही उठाना पड़ता। लेकिन रायल चैलेंज बेंगलुरु ने मैच जीतकर गुजरात की सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया।

RCB ने गुजरात को धो डाला

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच में कहीं भी गुजरात को हावी होने का मौका नहीं दिया और मैच को 14वें ओवर में ही दो गेंद रहते जीत लिया। टीम की शानदार शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स ने गजब के शॉट्स खेले। विराट कोहली ने मात्र 27 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने महज 23 गेंदो पर 64 रन जड़ दिए। उन्होंने तीन छक्के और 10 चौके लगाए। हालांकि उसके बाद चार विकेट सस्ते में चले गए लेकिन बाद में दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने पारी को संभाल लिया और टीम को जीत तक ले गए।

147 पर ऑल आउट हो गई गुजरात की टीम

बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात टाइटंस की पूरी टीम महज 147 रनों पर ढेर हो गई। शुरुआती 6 ओवरों में केवल 23 रन पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए। शाहरुख खान ने 24 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली वे अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन विराट के सटीक थ्रो ने उनको चलता कर दिया। वहीं डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोश लिटिल

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार व्यषक, स्वप्निल सिंह


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य