Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जम्मू और कश्मीर में एक रैली के दौरान राज्य के भविष्य पर कुछ अहम बातें की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल होगा और चुनाव भी होंगे। लेकिन पीएम ने फिलहाल इसके लिए कोई ठोस समयसीमा नहीं बताई।
2019 के बाद पहली पीएम ने कही ये बात
मोदी ने इस दौरान अनुच्छेद 370 के सकारात्मक प्रभाव की तारीफ की। जैसे की प्रधानमंत्री ने कहा कि, आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थरबाजी अब जम्मू-कश्मीर में चुनावी मुद्दे नहीं हैं। अगर कांग्रेस धारा 370 वापस लाने की बात करेगी तो देश की जनता उसकी तरफ नहीं देखेगी। खास बात ये है कि अगस्त 2019 के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने का जिक्र किया है।
J&K को राज्य का दर्जा देने पर क्या बोले मोदी
पीएम ने जम्मू में उधमपुर-डोडा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा, “विधानसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का समय दूर नहीं है। लोगों को जल्द ही अपने मंत्री और विधायक मिलेंगे।”
इसके अलावा पीएम ने कसम खाई कि जम्मू-कश्मीर जल्द ही स्टार्टअप कंपनियों और पर्यटन उद्योग दोनों के लिए जाना जाएगा।
इसके अलावा पीएम ने आतंकवाद और अलगाववाद पर अपनी सरकार की सफलता पर भी बात की। उन्होंने वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की भी बात की। मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच दूरियां पैदा करने का काम किया है।
विपक्ष पर ‘मुगल मानसिकता’ के लिए प्रहार किया
बता दें, विपक्षी पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भाजपा पर आक्रामक रहे हैं। इस दौरान पीएम ने विपक्षी इंडिया गुट के नेताओं पर उनकी “मुगल मानसिकता” के लिए निशाना साधा। उन्होंने बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव के मांस खाने के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो कोई कुछ भी खाए, वो आजाद है। लेकिन लोगों को नवरात्रि में मांस दिखाकर खाना, उनके विश्वास को चिढ़ाना और भड़काना किस मुगल मानसकिता के अलावा और क्या किया है।