Jammu Kashmir New Government: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद उमर अब्दुल्ला आज यानी बुधवार को सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसने सबको चौंका दिया है। कांग्रेस ने कहा कि वह उमर सरकार में शामिल नहीं होगी, उनका बाहर से ही समर्थन करेगी।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अब्दुल्ला सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी। पार्टी बाहर से ही अपना समर्थन देगी। इस फैसले का कारण बताते हुए पार्टी ने कहा कि कांग्रेस की लोकल इकाई सरकार में कांग्रेस पार्टी को शामिल करना चाहती थी, लेकिन राज्य में पार्टी की परफॉर्मेंस से कांग्रेस हाई कमान नाराज था। खराब परफॉर्मेंस के बावजूद कांग्रेस हाई कमान नेताओं को मंत्री पद से रिवॉर्ड नहीं करना चाहती थी।
‘ट्रूडो सरकार के आरोप बेहद गंभीर…’, भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका की एंट्री
बता दें कि उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने चुनाव में जीत भी हासिल की थी। (Jammu Kashmir New Government)