Online Mobile Recharge: आजकल मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना करना नामुमकिन है। मगर ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते वक्त हमें एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ते हैं। अब गूगल पे से लेकर फोन-पे और पेटीएम तक रुपये ले रहे हैं। ये एप्स प्लेटफॉर्म फीस के रूप में ग्राहकों से 2-5 रुपये तक लेते हैं। मान लीजिए अगर गूगल पे से जियो का 666 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 1.90 रुपये प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर देने होंगे।
मोबाइल रिचार्ज करते समय एक्स्ट्रा पैसे देने से यूजर्स को परेशानी होती है। लोगों को इससे दिक्कत होती है, लेकिन उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है। इसके अलावा गूगल पे, फोनपे या पेटीएम से बिना कोई झंझट आसानी से रिचार्ज हो जाता है। हालांकि, थोड़ी सी मेहनत कर के आप एक्स्ट्रा पैसे देने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CNG Price Hike: इन शहरों में महंगी हुई CNG, जानें नए रेट
एक्स्ट्रा फीस दिए बिना कैसे रिचार्ज करें
आप जिस कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसी की एप (Online Mobile Recharge) से रिचार्ज करने पर आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी पड़ेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप एयरटेल की सिम पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो माय एयरटेल के जरिए रिचार्ज करें। इसी तरह अगर आप के पास जियो का सिम है तो रिलाइंस के माय जियो एप से रिचार्ज करने से आपके रुपये बच जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भूलकर भी न खरीदे काले रंग की कार, नहीं तो झेलने पड़ेगे ये नुकसान
इन एप्स की लें मदद
टेलीकॉम कंपनियों के एप्स से रिचार्ज करने पर भी गूगल पे, फोनपे या पेटीएम से ही पेमेंट होगा, लेकिन इस स्थिति में आपको एक्स्ट्रा अमाउण्ट पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको इन एप्स पर रिचार्ज की जरूरी डिटेल भरने के बाद पेमेंट के लिए गूगल पे, फोनपे या पेटीएम को चुनना होगा।