Iran और Israel के बीच युद्ध हो सकता है। विदेशी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आने वाले 24-48 घंटों में दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल दाग सकते हैं। इसी बीच भारत सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि यूरोप जाने वाली Air India की फ्लाइट्स ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजरेंगी। जिस कारण एयर इंडिया की फ्लाइट्स को दो घंटे से ज्यादा वक्त तय करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया को एयरक्राफ्ट में ज्यादा ईंधन लोड करना होगा। हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में यूरोप जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट्स का किराया बढ़ सकता है। हालांकि, अभी तक फ्लाइट्स की ओर से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कुछ विदेशी मीडिया कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान-इजरायल पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में सीरिया की राजधानी दश्मिक में ईरानी के दूतावास इमारत पर इजरायल ने हमला किया था। इस हमले कई लोग मारे गए थे। इन मौतों के बाद से ईरान बदले की आग में जल रहा है।
ईरान पहले ही बदले का ऐलान कर चुका है। इसी बीच अमेरिका और इजरायल भी अलर्ट पर हैं। अमेरिका भी इस बात को जानता है कि कभी भी हमला हो सकता है। इसी को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में ना जाया जाए। भारत और फ्रांस,रूस जैसे देश पहले ही अपने नागरिकों को इन क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी जारी कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि इजरायल ने अपने सिस्टम से इन्हें रोक दिया।
अमेरिका खुलकर इजरायल के समर्थन में है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए “समर्पित” है। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।” इज़राइल पर ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है, क्षेत्र में युद्ध की आशंका बढ़ गई है। युद्ध के हालात को देखते हुए अमेरिका ने क्षेत्र में अपने युद्धपोत तैनात कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई रविवार तक हो सकती है।