संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो ने अपने देश के टॉप टेन मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक भारतीय नागरिक का भी नाम सामने आया है। FBI के मुताबिक, अपराधी का नाम भद्रेश कुमार पटेल है। FBI ने अपराधी पर 250,000 डॉलर का इनाम रखा है। FBI ने इसकी जानकारी ‘एक्स’ पर दी है। भूपेंद्र कुमार पर आरोप लगा है कि उसने मैरीलैंड राज्य के हनोवर में एक कॉफी शॉप में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
क्या था मामला ?
बती दें कि भद्रेश कुमार अपनी पत्नी पलक के साथ अमेरिका गया था। वहां पर दोनों मैरीलैंड राज्य के हनोवर में एक कॉफी शॉप में काम कर रहे थे। उसी दौरान भद्रेश और उसकी पत्नी के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों कॉफी शॉप के पीछे कमरे में गए। वहां पर भद्रेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमाला कर दिया। इस घटना की वीडियो कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि भद्रेश ने पलक पर कई हमले किए थे। इसी वजह से FBI ने भद्रेश को भयानक कैदी घोषित किया है।
वीजा पर हुई थी बहस
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों का वीजा एक महीने पहले ही खत्म हो गया था और पलक भद्रेश से भारत लौटने को कह रही थी, लेकिन भद्रेश इसका विरोध कर रहा था।