America: कहते हैं अपने मां-बाप के घर पर बच्चों का अधिकार होता है। अपने माता-पिता के साथ उनके घर में रहना किसी जन्नत से कम नहीं होता। पर क्या हो, अगर मां-बाप ही बच्चों से किराया लेना शुरू कर दे? वो भी छोटे-छोटे बच्चों से?
हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मां अपने छोटे-छोटे बच्चों से घर पर रहने का रेंट लेती दिखाई दे रही है।
वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है। वीडियो में समांथा बर्ड नाम की एक महिला अपने 6, 8 और 9 साल के बच्चों से घर में रहने का रेंट ले रही है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समांथा बर्ड ने सोशल मीडिया पर यह बताया कि वह अपने छोटे बच्चों से घर में रहने का रेंट वसूलती हैं।
प्रतिमाह बच्चे इतना देते हैं किराया
घर में रहने के लिए बच्चों को प्रति माह 6 डॉलर अपनी मां को देना होता है। इसमें से 1 डॉलर घर का किराया, 1 डॉलर ग्रोसरी, और 1 डॉलर यूटिलिटी के लिए खर्च किया जाता है। बाकी बचे 3 डॉलर बच्चों की पॉकेट मनी होती है।
Heart Attack: महिलाओं में अलग होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण? सीने में दर्द नहीं बल्कि…
अमेरिका (America) में बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए वहां की सरकार उन्हें सहायता राशि भी देती है।
इसलिए बच्चों से लेती हैं किराया
सामांथा बर्ड ने बताया वह बच्चों से इसलिए रेंट लेती है, ताकि बच्चों को पैसे की अहमियत का पता चले। बच्चे यह सीख सकें कि कितना पैसा बचाना है और कितना खर्च करना है । ऐसा करने से वो आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और समझ जाएंगे कि इस दुनिया में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता।