दुनिया भर में एक वक्त ऐसा भी था, जब एयरलाइन कंपनियां गिनी चुनी थीं, जिसकी वजह से यात्रियों को कंपनियों के द्वारा निर्धारित किए गए मनमाने किराए पर जाना पड़ता था, लेकिन धीरे-धीरे समय बदला और कंपनियां बढ़ गई। जैसे ही एयरलाइन की कंपनियां बढ़ीं, इनमें जोरदार कम्पटीशन देखने को मिला। कई एयरलाइन कंपनियों ने नए ऑफर देने शुरू कर दिए। कंपनियां यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाने लगे।
इसी दौरान, वियतनाम की एक एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बेहद अजीब तरीका अपनाया। इस कंपनी ने अपने विमानों की एयर होस्टेस ड्रेस बिकिनी कर दी थी, लेकिन मार्केटिंग का ये तरीका काम नहीं कर सका। कुछ दिनों बाद ही इसे बंद कर दिया गया।
आपको बता दें, इस कंपनी की शुरुआत साल 2011 में वियतनामी बिजनेसवुमन Nguyen Thi Phuong Thao ने की थी। इस एयरलाइन्स कंपनी का नाम वैसे तो वियतजेट था, लेकिन दुनिया भर में ये कंपनी बिकिनी एयरलाइन्स के नाम से फेमस थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब इसकी एयर होस्टेस बिकनी नहीं पहनती है, लेकिन यह कंपनी आज भी प्रसिद्ध है और यह कंपनी दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय बन गई।
बिकिनी पहने नजर आती थीं एयर होस्टेस
शुरुआत में यह फ्लाइट केवल वियतनाम की घरेलू फ्लाइट थी, जिस पर महिलाओं को बदनाम करने का आरोप लगा था। बिकिनी की वजह से कई विवाद भी खड़े हुए थे। इसी के दौरान वियतनाम एविएशन अथॉरिटी ने साल 2012 में कंपनी पर 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन कंपनी कुछ साल बाद इंटरनेशनल बन गई तो उसने अपनी छवि को सुधार लिया। एयर होस्टेस के कपड़ों में बदलाव कर दिया।
टिकट पर भारी डिस्काउंट देती है कंपनी
आपको बता दें, यह कंपनी किराये में भारी छूट को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में कंपनी ने लोगों को वियतमान जाने के लिए टिकट में 50 फीसदी की छूट का एलान किया है। अब एयर होस्टेस टीशर्ट और शॉर्ट्स पहनती है। बीते दिनों इस कंपनी का एक ऑफर काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें वो भारत से वियतनाम सिर्फ 9 रुपये में यात्रा करा रही थी।