Pakistan Blast: प्रेस फ्रीडम डे पर पाकिस्तान में एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस बम धमाके में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में शुक्रवार को एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक वरिष्ठ पत्रकार सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं।
Video: CCTV Footage of the blast in Khuzdar, Balochistan in which JUI(F) leader Siddique Mengal was killed.#viralVideo #Blast #Khuzdar #Pakistan #TTP #Balochistan https://t.co/PCRo44k7jT pic.twitter.com/HEHfFue2S2
— Syed Jlaluddin Jlal (@syed_jlaludin) May 3, 2024
मृतक पत्रकार की पहचान खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद सिद्दीक मेंगल के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मद सिद्दीक मेंगल जब खुजदार शहर के बाहरी इलाके में सुल्तान इब्राहिम राजमार्ग से जा रहे थे। उसी समय एक रिमोट-नियंत्रित बम ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पत्रकार की मौत हो गई। ब्लास्ट में पत्रकार सहित कुल तीन लोगों की मौत हुई है।
घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने कार में एक उपकरण लगाया, जिससे विस्फोट हुआ। अभी तक किसी समूह व व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।