इमरान खान को मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया. इमरान खान का गेंद और बल्ले के साथ साथ विवादों से भी गहरा नाता रहा है. अपने क्रिकेट करियर में एक सक्सेसफुल कैप्टन, एक सक्सेसफुल ऑलराउंडर रहे इमरान खान राजनीति में भी सक्सेसफुल रहे और पाकिस्तान के पीएम बने लेकिन इसके बाद इमरान खान के बुरे दिन शुरू हो गए. मनी लॉंड्रिंग और करप्शन के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वैसे इमरान खान और कंट्रोवर्सी का चोली दामन का साथ रहा है. इमरान खान जहां कंट्रोवर्सी वहां.
बात करे इमरान खान के विवादों की तो इमरान खान पर एक बार बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा था इमरान खान ने ससेक्स और हैम्पशायर के बीच खेले गए काउंटी मैच में शर्मनाक कारनामा किया था. इसके कुछ साल के बाद इमरान खान ने बॉल टैम्परिंग करना कबूला भी था. सब जानते है कि इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान 1992 का विश्व कप जीता था लेकिन इमरान खान ने 1987 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह जिया-उल-हक के कहने पर वो सन्यास तोड़कर वापस आ गए और पाकिस्तान को 1992 में विश्व चैंपियन बनवाया. जब 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था तो पूरे विश्व ने इसका विरोध किया था तब इमरान खान ने कहा था कि आखिरकार अफगानिस्तान के लोगों को गुलामी से आजादी मिल गई. अपने विवादित बोल के कारण हमेशा चर्चा में बने रहने वाले इमरान खान ने एक बार ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया था.
गिफ्ट लेना सबको पसंद होता है, गिफ्ट को सहेजकर भी हर कोई रखना चाहता है लेकिन विवादों के राजा इमरान खान ने तो अपने गिफ्ट ही बेंच दिए थे. इमरान खान ने बाहर के देशों से मिले करीब 20 करोड़ के गिफ्ट बेंच दिए थे.
इमरान खान ने 2007 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी देने की मांग भी कर दी थी इस मांग के बाद इमरान खान फरार हो गए थे.
2018 में पाकिस्तान के पीएम बने इमरान खान ने एक बार महिलाओं के पहनावे को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था. खुद काफी समय तक लंदन में रहे इमरान खान के कहा था कि अगर महिलाएं छोटे कपड़े पहनेंगी को जाहिर तौर पर पुरूष प्रभावित होंगे, इसलिए समाज के लिए पर्दा प्रथा जरूरी है. विवादों के राजा इमरान खान ने सेक्शुअल क्राइम के लिए मोबाइल फोन को जिम्मेदार ठहराया था.