बीजेपी की महिला नेता के बेटे की कार पर बम से हमला हुआ है. प्रयागराज की रहने वाली बीजेपी नेत्री विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर कुछ लोगों ने बमों से हमला कर दिया. बीजेपी नेत्री का बेटा टाटा सफारी कार में बैठा था तभी दो बाइकों पर आए बदमाशों ने सफारी कार पर दो बार बम फेंके. ये घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कैसे पहले एक बाइक सवार आता है और खड़ी हुई सफारी कार पर बम फेंक कर चला जाता है, इसके पीछे-पीछे कुछ ही सेकेंड में दूसरा बाइक सवार भी आता है और वो भी इस सफारी कार पर बम फेंक कर तेजी से निकल जाता है.
हालांकि संतोष की बात ये रही कि कार में बैठे लोगों को कुछ नुकसान नहीं हुआ लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बीजेपी नेत्री विजयलक्ष्मी चंदेल का कुछ दिन पहले कौशांबी में तैनात कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विवाद हुआ था. जिसके बाद कांस्टेबल और उसके बेटे ने नेत्री के घर जाकर माफी भी मांग ली थी. बीजेपी नेत्री विजयलक्ष्मी चंदेल जिला मंत्री होने के साथ साथ थानापुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान भी हैं. इनका बेटा अपनी मौसी के घर गया था. ये घटना प्रयागराज के झूंसी के आवास विकास कॉलोनी की है. पुलिस में शिकायत के बाद मामले में जांच की जा रही है.
अब बम मारने का ट्रेंड सा चल गया है पहले यूपी के ही उमेश पाल हत्याकांड में भी उमेश पाल की गाड़ी पर बम मारे गए थे और अब फिर प्रयागराज में बम से हमला हो रहा है.