सिद्धू मूसेवाला को मरे हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन अब भी सिद्धूमूसेवाला अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा है और उनके गाए गाने अब भी धूम मचा रहे हैं. मूसेवाला के लिए उनके फैंस की दीवानगी अब भी कायम है. मूसेवाला के गाए गाने जो पब्लिक में आ चुके है लोगों के दिलों, दिमाग पर छाए हुए है, मूसेवाला के लिए उनके गाए गानों के लिए दीवानगी चरम पर है लेकिन सिद्धूमूसेवाला के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर है.
सिद्धूमूसेवाला अपनी मौत से पहले ही इतने गाने रिकॉर्ड कर चुके थे कि आपको आने वाले कई सालों तक उनके नए गाने सुनने को मिलेंगे. यानी जीते जी अपने गानों पर झूमने को मजबूर करने वाले सिद्धूमूसेवाला मरने के बाद भी अपने प्रशंसकों को झूमने का मौका देंगे. ये खबर मूसेवाला के फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. सिदूधूमूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धूमूसेवाला के कई गाने रिकॉर्डेड पड़े हुए है और उनकी कोशिश रहेगी कि वो अपने बेटे को 7 -8 साल तक जिंदा रखे. मूसेवाला की टीम सोच रही है कि इन गानों को 6-6 महीने में रिलीज किया जाए. जिससे मूसेवाला के फैन्स को लगातार उनके गाने सुनने को मिलते रहेंगे.
मूसेवाला की टीम ने उनकी हत्या के बाद उनके सारे अधूरे प्रोजेक्ट्स उनकी फैमिली को सौंप दिए थे. हालांकि मूसेवाला की हत्या के बाद जो गाने आ रहे है वो पूरे नहीं है किसी में उनका गाया मुखड़ा है तो किसी में सिद्धू ने दो लाइन ही गाई हैं तो किसी में उन्होंने तीन लाइने गाई हैं लेकिन मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए तो मूसेवाला का गाया, गुनगुनाया एक एक शब्द ही काफी है उनका एक बोल ही उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी सौगात है.
आपको बता दे कि मूसेवाला की हत्या के 25 दिन बाद 23 जून को उनकी मौत के बाद पहला गाना रिलीज हुआ था और आधे घंटे में ही इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने सुना था. ये गाना पंजाब, हरियाणा के सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर गाया था. बाद में जब इस गाने पर विवाद हुआ तो यू ट्यूब ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. सिद्धू मूसेवाला का गाया गाना 295 बिलबोर्ड ग्लोबल चार्ट में भी शामिल हुआ था. वो पहले ऐसे पंजाबी सिंगर है जो इस लिस्ट में शामिल हुए है. उनके गाने को बिलबोर्ड में 154वीं रैंक मिली है. आपको बता दे बिल बोर्ड एक ऐसा चार्ट है जिसमें दुनिया में सबसे ज्यादा देखा, सुना जाने वाले गाने को लिस्ट किया जाता है
इसके बाद मूसेवाला का दूसरा गाना ” वार ” गुरूनानक देव जी रे प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने को अब तक 47 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
इसके बाद मूसेवाला का तीसरा गाना भी आया, इस गाने के बोल थे “ मेरा नां ”. ये गाना मार्च महीने में रिलीज हुआ था और रिलीज के पहले घंटे में ही इस पर 2 मिलियन व्यूज हो गए थे. अब तक इस गाने को 48 मिलियन लोगों ने देखा है. सिद्धू मूसेवाला के गानों के व्यूअर लगातार बढ़ते ही जा रहे है. पंजाबी सिंगर मूसेवाला 2017 में अपने गाने सो हाई से लाइट में आए थे इस गाने के बाद मूसेवाला लगातार पॉपुलर होते चले गए.