माफिया डॉन और पूर्व नेता मुख्तार अंसारी को आज (30 मार्च) को उसकी पैतृक जगह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दफना दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्तार को काली बाग कब्रिस्तान में उसके पिता के बगल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
मुख्तार ने क्या कहा फोन पर ऐसा क्या कहा
इसी बीच, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी अपने परिवार के सदस्यों से बात कर रहा है। सबसे पहले मुख्तार अंसारी अपनी बेटे उमर से बात कर रहा है। मुख्तार अंसारी उमर से कह रहा है कि 16 मार्च से रोजा भी नहीं रख पा रहा हूं। बहुत परेशानी हो रही है, बैठा भी नहीं जा रहा है। बार-बार चक्कर आने की वजह से बेहोश भी हो रहा हूं।
मुख्तार अंसारी की बात सुनकर उमर ने कहा कि हमने आपकी वीडियो देखी है। आप बहुत ही कमजोर दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मुख्तार अंसारी की मौत से दो दिन पहले की है। पिता की बात सुनकर बेटा उमर कहता है कि पापा आप हिम्मत रखें। आपसे ज्यादा हिम्मत किसी में नहीं है। कुछ भी करके आप रोज बात कर लिया कीजिए।
इस दौरान उमर ने अपने पिता से रमजान के पाक महीने को लेकर बात की और मुख्तार की हिम्मत बांधते हुए कहा कि अल्लाह की मर्जी से हम लोग जल्द ही हज भी करेंगे। हम जल्द ही आपके लिए खजूर और जमजम लेकर आएंगे।
श्रेष्ठ भारत ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता
गौरतलब है कि मुख्तार की मौत 60 साल की उम्र में हो गई। वो बांदा की जेल में बंद था। यहां उसने कुछ दिन पहले अपने खाने में जहर देने की बात कही थी। मुख्तार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से लगातार बिगड़ रही थी जिसके चलते उसको जेल प्रशासन ने बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। मुख्तार को एक बार हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई थी। लेकिन जल्द ही उसको बेहोशी की हालत में फिर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसने दम तोड़ दिया।