Weather Update 14 August: पूरे देश में इस समय मानसून सक्रिय है। राजस्थान, उत्तराखंड दिल्ली और सुदूर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई और कई इलाके जलमग्न हो गए।
पहाड़ी राज्यों में भी लगातार वर्षा हो रही है और कश्मीर में बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्ग से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। हिमाचल में जगह-जगह भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद है और उत्तराखंड में भी पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिरे हैं और यातायात बाधित हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी राजस्थान, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे वाले इलाकों में भी विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हुई।
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो बीते कई दिनों से यहां बारिश का सिलसिला जारी है। दरअसल मौसम विभाग ने 14 अगस्त से 16 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। उसके बाद बारिश कुछ हल्की होगी।
सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, जानें पूरा मामला