Weather Today Update: उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में लू की चपेट में आने से लोगों की तबीयत बिगड़ी गई है। वहीं, इस प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने 13 जून तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और (Weather Today Update) मेघालय में भारी बारिश की होने की चेतावनी दी गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली में हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विभाग ने 16 जून तक दिल्ली में लू चलने की चेतावनी दी है। IMD ने भी कहा है कि इस दौरान पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
ऐसा होगा देश के मौसम का हाल
IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा। वहीं,न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, अगले 24 घंटे में दक्षिण कोंकण गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: बलौदा बाजार में सतनामी समाज ने किया हिंसक प्रदर्शन
इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती है।