Vivek Express Route: बहुत से लोगों को ट्रेन में सफर करना काफी पसंद होता है, लेकिन क्या आप एक ही सीट और एक ही कोच में 4 दिन बैठ सकते हैं? हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि आज हम आपको भारत के सबसे लंबे ट्रेन रूट के बारे में बताने जा रहे हैं…
जी हां, हम बात कर रहे विवेक एक्सप्रेस की। इस ट्रेन में अगर आप एक बार बैठ गए तो अगले चार दिन बाद ही अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे। इस ट्रेन के सफर की शुरुआत असम के डिब्रूगढ़ से होती है और 4 दिन का लंबा ट्रैवल तय कर यह ट्रेन तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक पहुंचती है। इस ट्रेन को देश की सबसे लंबी रेल यात्रा करवाने वाली ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है।
अगर जॉब से हैं परेशान, तो शुरू करें इस पेड़ की खेती; करोड़ों में होगी कमाई
Vivek Express Route: 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर करती है पूरा
4 दिन में विवेक एक्सप्रेस करीब 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर पूरा करती है। बता दें कि डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस की घोषणा रेल बजट 2011-12 में हुई थी। स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस पर इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी। ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है। इस दौरान ये ट्रेन 9 राज्यों का सफर करती है।
यह ट्रेन असम, नगालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के बीच चलती है (Vivek Express Route)। यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही चलती है। डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर चलकर यह ट्रेन 75 घंटे तक पटरी पर दौड़ते हुए चौथे दिन 22.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है।
नोएडा में साइबर ठगों ने बैंक से उड़ाए 16 करोड़, 5 दिन में किया 84 बार ट्रांजेक्शन