UPSC Result 2023:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले मुकेश कुमार के बेटे पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239 वीं रैंक हासिल की है। पवन कुमार ने अपने माता-पिता और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। पवन कुमार की इस सफलता के बाद पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है। ऐसा बहुत कम बार होता है, जब आप बचनप में कोई सपना देखते है और वह पूरा होता है, लेकिन पवन कुमार ने ऐसा कर दिखाया है।
नवोदय स्कूल से की पढ़ाई
पवन कुमार के पिता मुकेश कुमार बताते है कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से की थी। नौवीं कक्षा में आते-आते उनका सेलेक्शन नवोदय स्कूल में हो गया और वहां उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद इलाहाबाद से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद पवन दिल्ली में UPSC की तैयारी के लिए आ गए।
पवन कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शुरूआत में कई कॉचिंग संस्थानों से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया। पवन ने बताया कि शुरूआती समय बड़ा कष्टदायक था, लेकिन मैंने हार ना मानते हुए सफलता पा ली।
घर पर तिरपाल, कच्चा मकान
पवन कुमार का घर कच्चा बना है और उस एक नीली तिरपाल पड़ी थी। माता पिता मनरेगा में मजदूरी करते थे। पवन कुमार की तीन बहने हैं। सबसे बड़ी बहन गोल्डी और दूसरी बहन सृष्टि ने बीए कर लिया है। वहीं, छोटी बहन सोनिया 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं।
पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है। मां सुमन खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। घर पर पवन कुमार को बधाई देने आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है।