Tej Pratap Yadav Viral Video: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेज प्रताप पार्टी के कार्यकर्ता को मंच से धक्का देते नजर आ रहे हैं।
वहीं, अब इस पूरे मामले पर तेज प्रताप का पक्ष सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने पोस्ट के जरिए सफाई पेश की है।
एक्स पर तेज प्रताप ने दी सफाई
एक्स पर उन्होंने लिखा, “ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है।”
मंच पर तेज प्रताप ने खोया आपा, कार्यकर्ता संग की मारपीट
वीडियो बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती के नामंकन दाखिले के बाद के कार्यक्रम का है, जब उनकी राजद समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, नामांकन के बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा का आयोजन हुआ था। इस दौरान तेज प्रताप यादव और RJD समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई है।
यहां देखें वीडियो:
लालू के लाडले का व्यवहार देख हैरान लोग
तेज प्रताप का यह व्यवहार देख लोग हैरान रह गए। वीडियो में आप यह साफ-साफ देख सकते हैं कि लालू के लाडले कैसे गुस्से से आग-बबूला हो रहे हैं। गुस्से में वो अपनी बहन मीसा और मां रबड़ी देवी की बात भी नहीं सुन रहे हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर आग बबूला होते देखा गया हो।
पहले भी अपने ही कार्यकर्ता को दे चुके हैं धक्का
बता दें कि साल 2023 में भी तेज प्रताप को गोपालगंज के एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता को धक्का देते देखा गया था। इतना ही उन्हें कार्यकर्ता का गला दबाते हुए भी देखा गया था।