Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल इन दिनों चर्चाओं में बनी हुईं हैं। स्वाति मालीवाल को गुरुवार को मेडिकल जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आई है। इस रिपोर्ट नें स्वाति मालीवाल को चोट लगने की पुष्टि की हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल के दाहिने गाल पर, आंख के नीचे और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद मालीवाल की मेडिकल जांच के आदेश दिए थे। एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसमें उनके खिलाफ गंभीर और गैरजमानती धाराएं लगाई गई थी।
स्वाति मालीवाल ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें, स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि ‘मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थी, तभी उनका पीए विभव कुमार वहां आया और मुझे गालियां देने लगा। जब मैंने उसकी गालियों का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो, लेकिन वह मुझे लगातार मारता रहा। विभव ने मेरे संवेदनशील अंगों पर भी मारा। उसने मुझे थप्पड़ और पेट में भी मारा था।
स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने
इसके अलावा आज शनिवार को स्वाति मालीवाल का नया वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक महिला सुरक्षाकर्मी भी है, जोकि उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जाती नजर आ रही हैं। साथ ही तीन और सुरक्षाकर्मी भी मौके पर मौजूद है। जैसे ही स्वाति मालीवाल बाहर सड़क पर पहुंचती हैं तो महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती हैं। इस दौरान वहां दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं और स्वाति सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कह रही हैं।