Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अपने विवादास्पद बयानों के कारण बुरी तरह फंस गईं हैं।दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके कारण उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
कंगना को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के चलते कांग्रेस पार्टी भी बैकफुट पर आ गई है। इस कमेंट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी हंगामा बरप रहा है। भाजपा नेता तो इस मामले पर मुखर हैं ही, चुनाव आयोग ने भी सुप्रिया को नोटिस जारी कर दिया है। ऐसे में अपनी फजीहत होती देख कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव सुप्रिया को टिकट देने से दूरी बना ली है।
बता दें, कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी ने 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने झारखंड मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। लेकिन इस लिस्ट में सुप्रिया श्रीनेत का नाम शामिल नहीं किया गया है।
ध्यान देने की बात है कि कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की महाराजगंज से चुनावी मैदान में उतारा था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वीरेंद्र चौधरी महाराजगंज जिले की फरेंदा सीट से मौजूदा विधायक हैं। गौरतलब है कि सुप्रिया 2019 का चुनाव भी भाजपा के पंकज चौधरी से हार गई थीं।
चुनावी सरगर्मी में केवल सुप्रिया ही नहीं बल्कि भाजपा के नेता दिलीप घोष भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर दिए गए अपने बयान को लेकर कठघरे में हैं। उनको भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था।