योगगुरु बाबा रामदेव को आज भी सुप्रीम कोर्ट से माफी नहीं मिली। भ्रामक विज्ञापन मामले पर पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई हुई। अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को एक हफ्ते का और वक्त दिया है। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला भ्रामक विज्ञापनों और कोरोना के इलाज के दावों के संबंध में पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अवमानन से जुड़ा हुआ है।
Supreme Court posts Patanjali’s misleading advertisements case for hearing on April 23.
— ANI (@ANI) April 16, 2024
They have to be present on the next date of hearing. https://t.co/uQx4CaRSr0
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली ने बाबा रामदेव से पूछा कि जो कुछ आपने किया है, क्या उसके लिए आपको माफी दें। इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव कहा कि मैं इतना कहना चाहूंगा कि जो भी हमसे भूल हुई उसके लिए हमने बिना शर्त माफी मांगी है। जिस पर अदालत ने कहा कि लेकिन आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विज्ञापन भी दिए। इस पर कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से कहा कि अभी हमने आपको इस मामले में माफी नहीं दी है। हम इस बारे में सोचेंगे।
Patanjali’s misleading advertisements case: Senior advocate Mukul Rohatgi tells Supreme Court that Ramdev is willing to make a public apology.
— ANI (@ANI) April 16, 2024
Justice Hima Kohli says Court wants to hear what Ramdev and Balkrishna have to say and asks them to come forward.
Bench rises for few… pic.twitter.com/UjaHzTg0t7