Rouse Avenue Court: राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले दी गई न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो गई थी। आप नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।
बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने के. कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जो प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार समाप्त हो चुकी थी। के. कविता दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन के पीछे आपराधिक साजिश के ‘मुख्य साजिशकर्ताओं’ में से एक हैं।
ईडी ने हैदराबाद से किया था गिरफ्तार
बता दें, ईडी ने के. कविता को हैदराबाद में उनके पिता चंद्रशेखर राव के आवास से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उन पर दिल्ली शराब घोटाले में अहम साउथ ग्रुप का हिस्सा होने का आरोप लगा था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस लॉबी ने कथित तौर पर अपनी व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप दिल्ली सरकार की शराब नीति में बदलाव करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
क्या था दिल्ली का कथित शराब घोटाला
17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया था। नई पॉलिसी के तहत शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई थीं। दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार को रेवेन्यू में बढ़ोतरी मिलेगी।