Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त तीन दिवसीय US दौरे पर हैं। अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी कई कार्यक्रमों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच वर्जीनिया के हर्नडन में सोमवार रात को उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा, “चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डराने की रणनीति तुरंत गायब हो गई है।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की डराने की रणनीति बस चुनावों तक ही थी। चुनाव के खत्म होते ही वो रणनीति भी गायब हो गई। कई लोगों ने मुझसे कहा है, ‘अब डर नहीं लगता है, डर निकल गया’।
बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा यह नहीं समझती कि यह देश सबका है और भारत एक संघ है। उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान में यह साफ लिखा गया है, ‘भारत, जो कि भारत संघ है, लेकिन वो (BJP) कहते हैं कि यह कुछ और है। यह संघ नहीं है।
चुनाव से पहले सील किए गए हमारे बैंक अकाउंट
चुनाव के दौरान सील किए गए बैंक अकाउंट्स के बारे में भी राहुल गांधी ने बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव से 3 महीने पहले हमारे बैंक अकाउंट्स को सील कर दिया गया था। उस वक्त मैंने कहा था कि जो होगा, देखा जाएगा। देखते हैं क्या कर सकते हैं। यह कहकर ही हम चुनाव में उतरे थे।
Rahul Gandhi US Visit: ‘राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं’ टेक्सास में बोले सैम पित्रोदा
पीएम मोदी का 56 इंच का सीना अब इतिहास बन चुका है
इसके साथ ही राहुल गांधी ने चुनावों के बाद के बदले माहौल की भी बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सबकुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा, ‘अब डर नहीं लगता, डर निकल गया है।’ यह दिलचस्प है कि भाजपा और पीएम मोदी ने जो इतना डर फैलाया, एजेंसियों का दबाव डाला। फिर चुनाव के बाद यह सब कुछ बस सेकंडों में गायब हो गया।
Rahul Gandhi US Visit: पीएम मोदी से लेकर RSS तक… टेक्सास में राहुल गांधी ने क्या-क्या बोला?
राहुल ने कहा कि इस डर को फैलाने में उन्हें सालों लग गए, लेकिन सब कुछ पल भर में खत्म हो गया। मैं जब भी संसद में पीएम मोदी को देखता हूं, तो यह कह सकता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी का वह ईश्वर से सीधा संबंध होने का दावा, 56 इंच का सीना, अब सब इतिहास बन चुका है।