Narendra Modi and Bill Gates Discussion: भारत में हो रहे टेक्नोलॉजी इनोवेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। ये चर्चा पीएम आवास पर की गई। इस चर्चा का वीडियो आज रिलीज किया गया है। वीडियो में दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य देखभाल, से लेकर क्लाइमेट तक सभी चीजों के बारे में खुलकर चर्चा की है। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में भी बताया। पीएम ने बताया कि वह भारत के किसानों को आधुनिक बनाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि किसान आधुनिक तरीके से कृषि करें। साथ ही पीएम ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की इच्छा को भी जाहिर किया।
जी20 शिखर सम्मेलन पर हुई चर्चा
साल 2023 में भारत की अध्यक्षता में हुई जी20 शिखर सम्मेलन पर भी पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि, “जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की थी। जी20 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ भी आए। मेरा यह मानना है कि हम अब जी 20 के मूल उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं।”
तो वहीं, इस चर्चा में बिल गेट्स ने कहा, “जी20 कहीं अधिक समावेशी है। जी20 की मेजबानी भारत को करते हुए देखना काफी शानदार था।”
भारत में डिजिटल क्रांति
प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स के साथ पीएम आवास पर बात करते हुए कहा , ” जी-20 के लिए जब मैं इंडोनेशिया गया था, तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको यह बताया था कि मैंने इस डिजिटल तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इस तकनीक पर किसी का एकाधिकार नहीं होगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। डिजिटल तकनीक के माध्यम से जनता उभरती हुई प्रतिभाओं को जोड़ेगी। इस पर बिल गेट्स ने कहा, ‘यह एक तरह से डिजिटल सरकार की तरह है। भारत टेक्नोलॉजी को अपना रहा है और आगे भी बढ़ रहा है।
भारत में नहीं होने दूंगा डिजिटल विभाजन
पीएम नरेंद्र मोदी ने चर्चा के दौरान बिल गेट्स से कहा, “मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा। हमारी सरकार डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएगी। मैंने जब भी अन्य देशों में डिजिटल विभाजन की बात सुनता था तो मैं हमेशा यह सोचता था कि में अपने देश में ऐसा नहीं होने दूंगा। महिलाएं खासकर इस नई तकनीक को जल्दी से अपनाती हैं। इसको देखते हुए ही मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है। ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना को महिलाएं पंसद भी कर रही हैं। मैंने उनसे बात भी की है, महिलाएं इस योजना से काफी खुश है। महिलाओं ने मुझे बताया कि उन्हें साइकिल चलाना नहीं आता था। लेकिन, अब वो ड्रोन उड़ा रही हैं। वो पायलट बन गई हैं।”
2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाए
पीएम ने बताया कि हमने गांवो में लगभग 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं। हम इन मंदिरों में सभी सुविधाओं को लाने का प्रयास कर रहे है। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है। साथ ही उन्होनें कहा कि वो बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहते है। शिक्षकों में जो भी कमियां है, उसे तकनीक से भरना चाहता हूं।