PM Modi called Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हाल चाल पूछा। ये बातचीत उन्होंने फोन कॉल करके की है। मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते समय खराब हो गई थी। अब पीएम मोदी ने फोन कर उनका हाल-चाल जाना है।
जनसभा संबोधित करते समय बिगड़ी थी तबीयत
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जम्मू कश्मीर के जसरोटा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जनसभा में बोलते समय उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगे। इसके बाद उनका इलाज किया गया।
‘हम नहीं डरते’
तबीयत में थोड़ी सुधार होने के बाद खड़गे ने फिर से रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं बात करना चाहता था, लेकिन चक्कर आने की वजह से मैं बैठ गया हूं। मुझे माफ करें। बीजेपी हमें आतंकित करने की कोशिश कर रहा है। वह पाकिस्तान की बात करते हैं। हम उनसे नहीं डरते। बांग्लादेश को इंदिरा गांधी ने आजाद करवाया। ‘जय जवान जय किसान’ का नारा कांग्रेस ने दिया था। हमने पाकिस्तान को हराया।
दहेज बना तीन तलाक की वजह, सास ने बनाया हलाला का दबाव; पढ़ें पूरी खबर
मैं मरने वाला नहीं हूं- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। जब तक पीएम मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा।