केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों को किसान नेताओं के बीच गुरुवार की रात ही बैठक बेनतीजा रही। बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज किसान से बातचीत काफी सकारात्मक रही। अगली बातचीत रविवार को होगी। कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि रविवार को हल निकल आएगा।
इसी बीच किसान नेताओं ने आज भारत बंद का एलान किया है। इस बातचीत से पहले ही किसान नेताओं ने एलान किया था कि 16 फरवरी यानि रविवार को वो भारत बंद करेंगे। क्योंकि किसान और सरकार के बातचीत फेल रही इसी को देखते हुए किसान नेताओं ने भारत बंद एक एलान को वापस नहीं लिया।
भारत बंद के समर्थन में किसानों के साथ कई यूनियन भी इनका साथ दे रही हैं। ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही है। किसानों के भारत बंद के एलान के बाद सरकार ने पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया है।
केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने भारत बंद का एलान किया था। माना जा रहा है कि इस भारत बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल सकता है। केंद्र सरकार के लिए ये सबसे बड़ी परेशानी है। क्योंकि पिछले चुनाव में भी मोदी सरकार को ग्रामीण इलाकों से काफी वोट मिले थे जो कि मोदी की जीत की बड़ी वजहों में से एक थी।