NEET Result 2024: NTA ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 20 जुलाई को NEET के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक बेवसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर देख सकते हैं।
The National Testing Agency (NTA) has declared the state-wise and centre-wise data of the results of the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2024.
— ANI (@ANI) July 20, 2024
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं। वेबसाइट पर मुख्य पेज पर ही रिवाइज्ड स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव है। इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद “Click here for NEET 2024 Revised Score Card!” वाले लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, निजी कारण बताई वजह
NEET UG पेपर लीक मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। ये सुनवाई चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को शनिवार को 12 बजे तक रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था और कहा था कि रिजल्ट ऑनलाइन और सेंटरवाइज जारी किए जाने चाहिए। साथ ही नतीजे शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित होने चाहिए।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी आदेश दिया था कि छात्रों की पहचान छिपाकर रखी जानी चाहिए। इसके लिए एनटीए को शनिवार शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। सीजेआई ने कहा था कि पटना में परीक्षा का पहला पेपर लीक हुआ था, इसमें अब कोई शंका नहीं है।
22 जुलाई को होगी अंतिम सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी मामले में अगली और अंतिम सुनवाई 22 जुलाई को करने का आदेश दिया है। सीजेआई ने कहा कि उस दिन 10:30 बजे सुनवाई शुरू हो जाएगी, ताकि दोपहर तक मामले का निपटारा किया जा सके।