Mohsin Raza On Waqf Board: बीजेपी के मुस्लिम चेहरे और यूपी सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने इस बिल का स्वागत किया है, पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप था। मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान बनवाने के बाद “वक्फीस्तान” बनवाने की तैयारी की थी, जिसे समय रहते मोदी सरकार ने ध्वस्त करने का काम किया है।
मोहसिन रजा ने कहा कि 1995 के वक्फ एक्ट और 2013 के संशोधन में जो बदलाव लाया जा रहा है वह देश हित में और जनहित में है। पुराना वक्फ कानून कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश थी। इसके तहत उसने वक्फ बोर्ड को जो अधिकार दिए थे उन अधिकारों के माध्यम से देश भर में संपत्तियां अर्जित की गईं। पूरे देश के अंदर तमाम वह वक्फ संपत्तियां भी जो वक्फ के दायरे में नहीं आती थी उन्हें भी वक्फ बोर्ड ने हासिल कर लिया। महज एक दशक में यह संपत्तियां चार लाख एकड़ से आठ लाख एकड़ हो गईं।
#WATCH | On Waqf (Amendment) Bill, 2024 to be introduced in Lok Sabha today, BJP leader and former UP Minister Mohsin Raza says, "Congress governments through many amendments gave so many powers to Waqf boards that it converted them into Waqf mafia or land mafia. So much power… pic.twitter.com/UUGGLQYfq8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2024