Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी संपत्ति का
ब्यौरा भी सामने आया है।
पीएम मोदी की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास न तो कोई घर है न ही कोई लक्जरी गाड़ी है। उनके पास 52,920 रुपये कैश है। इनमें से 28,000 रुपये इलेक्शन के लिए 13 मई को निकाले गए हैं।
PM मोदी के पास है कुल इतनी संपत्ति
पीएम मोदी के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 3.02 करोड़ की संपत्ति है। इसमें एफडी और राष्ट्रीय बचत पत्र शामिल है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने की चार अंगूठी भी हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम के करीब है। उनके अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है।
इतनी बढ़ी PM मोदी की संपत्ति
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान पीएम मोदी की संपति 1 करोड़ 65 लाख रुपये थी, जो 2019 में बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख रुपये हो गई थी। बता दें, पीएम मोदी ने 13 मई को वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्हें विजय बनाने का आशीर्वाद भी दिया।