Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। NDA को 292 सीटों के साथ बहुमत मिला है। चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली पार्टी को केवल 240 सीटें मिली, जबकि पार्टी नारा था ‘अबकी बार 400 पार’ सूत्रों की मानें तो 8 जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
8 से है गहरा नाता
ज्योतिष के हिसाब से नरेंद्र मोदी की जन्म तारीख है 17 सितंबर है। वहीं, अंक होता है 8 यह अंक भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है। हालांकि, 8 अंक वालों के लिए 8 अंक को अंक ज्योतिष बहुत अच्छा नहीं मानते हैं। प्रधानमंत्री की शपथ की तारीख का अंक भी 8 है और उनकी जन्म तारीख का भी अंक 8 है। ऐसे में 8 जून के पीछे केवल अंक नहीं देखेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे राहुल गांधी? जानें क्या कहते है ग्रह नक्षत्र
कैसा रहेगा PM मोदी का अगले 5 साल का कार्यकाल
मोदी जिस समय शपथ ग्रहण करेंगे, उस समय की जो शपथ ग्रहण की कुंडली बनेगी उससे पता चलेगा कि अगले 5 साल का उनका कार्यकाल कैसा रहेगा। इस दौरान उनको किस तरह की मुश्किलें आएंगी। केवल अंक के आधार पर आप इतनी बड़ी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। ये एक संयोग भी है कि पीएम मोदी के साथ बार-बार होता है कि आठ का अंक उनके जीवन में आ जाता है। वहीं, जहां तक शपथ ग्रहण की बात है, उसके पीछे बाकी ग्रहों को भी देखना होगा। प्रधानमंत्री की तरफ से आठ जून को सही मुहूर्त में ली गई शपथ उनके 5 साल की सरकार को सही तरीके से चला सकती है और बेहतर रख सकती है।