Arvind Kejriwal Mango: ईडी और अरविंद केजरीवाल के बीच एक नया ही मामला पैदा हो गया है। मामला खाने-पीने से जुड़ा है जो देखने में हल्का लेकिन असर गहरा रखता है। एक तरफ ईडी का आरोप है कि केजरीवाल घर के खाने के नाम पर आलू पूरी, मीठी चाय, आम, मिठाई वगैरह ना जानें क्या-क्या खा रहे हैं तो केजरीवाल के वकील ने इस मामले पर सफाई दी है। आप नेता आतिशी ने तो ये तक कह दिया कि बीजेपी केजरीवाल का घर का खाना बंद करके उनको मारने का प्लान बना रही है!
केजरीवाल को नियमित इंसुलिन देने पर सुनवाई
सवाल ये है किसी के खान-पान से क्या फर्क पड़ेगा? जवाब ये है कि केजरीवाल को शुगर है। ईडी को चिंता है कि केजरीवाल का ये खान-पान उनका शुगर लेवल बढ़ा लेगा। दिल्ली के सीएम पर जानबूझकर जमानत का आधार तय करने के लिए ऐसी डाइट लेने का आरोप है। फिलहाल कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई की है जिसमें केजरीवाल को इंसुलिन देने के लिए गुहार लगाई गई थी।
कितना ‘मीठा’ आम?
असल में जेल प्रशासन पर ये आरोप लगाए गए थे कि वो केजरीवाल को इंसुलिन देने में आनाकानी कर रहा है। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीएम को 48 बार घर से बना खाना दिया गया जिसमें उन्होंने मात्र तीन ही आम खाए। एक बार उन्होंने आलू-पूरी का सेवन किया। आम से शुगर बढ़ने का खतरा चावल की तुलना में भी कम होता है। सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल ने शुगर फ्री मिठाई छह बार खाई है। उन्होंने चाय के लिए भी शुगर फ्री टैबलेट का इस्तेमाल किया है।
मैं गैंगस्टर हूं जो….?
बता दें, केजरीवाल ने मांग की थी कि उनको वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से परामर्श करने की इजाजत दी जाए। इसी बात पर केजरीवाल के वकील ने सवाल किया क्या वे एक अपराधी हैं या गैंग्स्टर हैं जो उनको डॉक्टर से वीडियो के जरिए मिलने भी नहीं दिया जा रहा?
अपने खानपान पर केजरीवाल की सफाई
केजरीवाल ने इस दौरान ये भी कहा कि वे जमानत लेने के लिए खुद को लकवा मारने का रिस्क नहीं ले सकते। वे जो डाइट इस समय ले रहे हैं वह उनको गिरफ्तारी से पहले डॉक्टर ने ही लिखी थी। अपने निवेदन में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें 2012 से 50 यूनिट इंसुलिन देना तय किया गया है। इसमें 28 यूनिट सुबह और 22 रात में दी जाती हैं। उनको पिछले 29 दिनों से जीवन रक्षक दवा (इंसुलिन) से दूर रखा जा रहा है। इसी वजह से उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है।
ईडी का आरोप
दूसरी ओर, इस मामले पर ईडी का कहना है कि केजरीवाल की डाइट दूर-दूर तक वैसी नहीं है जैसी डॉक्टर ने लिखी थी। डॉक्टर ने आम खाने के लिए नहीं लिखा था। ना ही AIIMS सलाह देता है कि शुगर की ऐसी स्थिति में आप आम, केला, चीकू जैसे फलों का सेवन करें।
फिलहाल केजरीवाल ने कहा है कि उनकी हालत खराब है और वे सोमवार तक इंतजार नहीं कर सकते। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप कल तक अपना जवाब दाखिल कीजिए। कोर्ट का ऑर्डर सोमवार के लिए रिजर्व रखा जाएगा।