Court Extended Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी घोटाला मामले पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 27 अगस्त तक बढ़ा दी। कोर्ट के इस फैसले के बाद उनको जमानत मिलने और जेल से बाहर आने के दरवाजे बंद हो गए।
सीबीआई की चार्जशीट पर विचार कर सकती है अदालत
बता दें कि विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत अवधि 27 अगस्त तक बढ़ा दी। अदालत केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र पर 27 अगस्त को विचार कर सकती है।
जानिए पूरा मामला
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया था। नई पॉलिसी के तहत शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई थीं। दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।