जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करने के बाद सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया। बाकी दो की तलाश जारी है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात हुई फायरिंग के रुकने के बाद मंगलवार की सुबह फिर उसी इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। उसके बाद देर रात ही सुरक्षाबलों को इलाके में भेज दिया गया, ताकि इलाके में छिपे आतंकी भाग ना सकें।
इससे पहले, शनिवार की शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 5 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरे जवान की हालत बेहद गंभीर है। तीन जवानों की हालत स्थिर है।
#UPDATE Terrorist attack in J&K's Baramulla yesterday – One more terrorist killed (total 3). Incriminating material, including arms & ammunition, recovered. Search going on: Kasmir Zone Police
— ANI (@ANI) August 18, 2020