Gurugram Bomb Threats: दिल्ली-एनसीआर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक ई मेल के जरिए दी गई है। ई मेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ाने की धमकी 9:45 बजे भेजी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मॉल को खाली कराया गया है। छानबीन की जा रही है।
Bomb scare at Ambience Mall in Gurugram after an email received at the Mall with a bomb threat. Bomb Disposal Squad, Haryana Police and Fire Brigade are on the spot. Mall has been emptied. No threat detected so far. No need to panic. pic.twitter.com/GH2fmATke1
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 17, 2024
बता दें कि इस तरह की धमकियां पहले भी आ चुकी है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि जांच चल रही है (Gurugram Bomb Threats)।
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ महीनों में कई बार स्कूल और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। ईमेल के जरिए दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
सपा नेता नवाब सिंह का जेल में लिया गया DNA सैंपल, आज होगी सुनवाई
इसमें डीपीएस, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे कई मशहूर स्कूल के नाम शामिल थे। 30 अप्रैल को दिल्ली के शाहदरा में चाचा नेहरू अस्पताल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। परिसर को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया था।