Govind Mohan News: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गोविंद मोहन को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया है। उन्हें अजय भल्ला की जगह नियुक्त किया गया है। गोविंद मोहन इससे पहले संस्कृति मंत्रालय के सचिव के तौर पर कार्यरत थे। अधिकारी 22 अगस्त 2024 को अपना कार्यकाल पूरा होने पर अजय कुमार भल्ला की जगह गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। गोविंद मोहन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को को ओ-ऑर्डिनेट कर रहे थे।
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Govind Mohan, Secretary, Ministry of Culture as Officer on Special Duty in the Ministry of Home Affairs with immediate effect. The officer will take over as Home Secretary, Ministry of Home Affairs vice… pic.twitter.com/Q8ExWhQLWD
— ANI (@ANI) August 14, 2024
बात दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया था। जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया डायरेक्टर चुना था। वह दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे।
राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले साल 15 सितंबर को पिछले डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर का पद संभाला था। ये वित्त मंत्री के अंडर सचिव भी रह चुके थे। पिछले साल 2023 में इन्हें ईडी का एक्टिंग चीफ भी बनाया गया था।