Human Trafficking: बिहार के विभिन्न जिलों से 95 बच्चों को बस से सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवियों को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सक्रियता से मानव तस्करी विरोधी इकाई ने शुक्रवार को पकड़ लिया है। बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी बच्चों को लखनऊ के मुमताज शरणालय में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मौलवियों से पूछताछ कर रही है।
95 children illegally being taken to Bihar from UP rescued in Ayodhya
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/sKtOAsokyf#Ayodhya #Bihar #UP pic.twitter.com/qPzs0UOhEj
बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक वीरेंद्र सिंह की सूचना पर बिहार के अररिया और पूर्णिया से लाए जा रहे बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी को सूचना मिली थी कि बिहार के अररिया और पूर्णिया से सहारनपुर के देवबंद में कई बच्चों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। उन्होंने यह सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी। इसके बाद यूनिट और अयोध्या पुलिस की टीम ने शहर के बड़ी देवकाली स्थित हाईवे पर एक बस को रोका। बस में 95 बच्चे मिले हैं। उनके साथ पांच मौलवी भी थे। संयुक्त टीम सभी बच्चों और मौलवी को पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले गई, जहां अभी पूछताछ जारी है।