Weather Update Today Heatwave Alert: देश में गर्मी का सितम जारी है । कई राज्यों में लू चल रही है। ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, गर्मी का तांडव अभी जारी रहेगा। बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आइए, जानते हैं कि दिल्ली-यूपी और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों मे कैसा रहेगा आज का मौसम…
राजस्थान में जारी रहेगी हीटवेव
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में अगले पांच दिन तक हीटवेव और तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। यहां तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है। बुधवार को गंगानगर में 46.7, भिलवाड़ा में 44.9,, पिलान में 46.8, बीकानेर में 46.4, कोटा में 46.3, चितौड़गढ़ में 45.2, जोधपुर में 46.5, चुरु में 47.4, फलोदी में 47.8 और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
प्रैस विज्ञप्ति 22 मई: राज्य में आगामी दिनों में हीटवेव से तीव्र हीटवेव व उष्ण रात्रि चेतावनी। pic.twitter.com/JscpwKs96k
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 22, 2024
इसके अलावा, हरियाणा के सिरसा में 47.7, पंजाब के भठिंडा एयरपोर्ट में 46.6, गुजरात के कांडला में 46.1, मध्य प्रदेश के रतलाम में 45, उत्तर प्रदेश के झांसी में 45, महाराष्ट्र के अकोला में 44.8, हिमाचल प्रदेश के ऊना में 43 और ओडिशा के नुआपाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Observed Maximum Temperature Dated 22.05.2024 #maximumtemperature #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/gkF6INsdQS
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2024
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। राजधानी देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, जबकि अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (22.05.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2024
YouTube : https://t.co/yQamqi7E4p
Facebook : https://t.co/zOENpOpXWa
#weatherupdate #heatwave #rainfallalert #thunderstorm #rain@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/iwB7Cs6C6F
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की संभावना है। वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आज पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर लू से तीव्र लू चलने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, जबकि अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इन जिलों में चलेगी लू
बता दें कि यूपी में इस बार गर्मी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। आज आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज, बांदा, कौशाम्बी, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अलीगढ़, बुलंदशहर, औरैया, हमीरपुर और जालौन में लू चलने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज लू चलेगी। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री, जबकि अधिकतम तामपान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।
आज कहां-कहां चलेगी लू?
IMD के मुताबिक, आज से 26 मई के दौरान जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दिल्ली, विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है।
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभा के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।