Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार, 23 जुलाई को लखनऊ के ईटी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी के दफतर से बाहर आते वक्त मीडिया के सवालों का यूट्यूबर ने कोई खास जवाब नहीं दिया और सीधा अपने माता-पिता के साथ निकल गए।
Elvish Yadav से पूछताछ
दरअसल, स्नेक वेनम केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस बुलाया था। मीडिया से बात करते हुए एल्विश ने कहा था कि मुझे यहां पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसलिए आया हूं। जांच के लिए ईडी ने जो मुझसे मांगा था, वो सब मैंने सबमिट कर दिया है। अब आगे वही बताएंगे कि क्या करना है। मैं अभी तक यूके में था। मुझे एक बार बुलाया गया है और पहली बार में मैं यहां लखनऊ आया हूं।
Look at Elvish Yadav’s face! The ED grilled him brutally, and he deserves every bit of it.
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@niiravmodi) July 23, 2024
Elvish Yadav destroyed countless families by promoting betting and pushing his followers into it.
He’s finally paying for his sins, but my heart goes out to Ramavtar Ji. pic.twitter.com/LWV79r0LPW
दरअसल, ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को पिछले दिनों 23 जुलाई को विदेश से लौटकर फौरन पेश होने का आदेश दिया था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 9 जुलाई को इस बात की पुष्टि भी की थी। उन्होंने कहा था कि ED की लखनऊ इकाई ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को तलब किया है, क्योंकि उन्होंने 8 जुलाई को अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ दिन की राहत देते हुए 23 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया।
वहीं, इस मामले में ईडी ने लखनऊ ऑफिस में लगभग 7 घंटे एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से 8 जुलाई को पूछताछ की थी। इसके अलावा, एल्विश के दूसरे साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी ईडी पहले पूछताछ कर चुकी है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, साल 2023 में मेनका गांधी द्वारा संचालित एक एनजीओ ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने एल्विश यादव और पांच अन्य के खिलाफ नोएडा में एक पार्टी में कथित रूप से सांप का जहर उपलब्ध कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, एनजीओ ने एक “स्टिंग ऑपरेशन” किया, जिसमें उन्होंने यादव से संपर्क किया और उनसे रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा का जहर लाने के लिए कहा।
शिकायत में कहा गया है, “एल्विश ने हमें राहुल नाम के एक शख्स के बारे में बताया, जिससे हमने संपर्क किया। उसने कहा कि वह जहां चाहें जहर का इंतजाम कर सकता है। इसके बाद वह सेक्टर 51 बैंक्वेट हॉल में जहर लेकर आया। नोएडा पुलिस फिर डीएफओ के साथ मौके पर पहुंची और आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया।”