Eid-al-Fitr 2024: पूरे देश में आज ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेगा। वहीं ज्यादातर राज्यों में ईद के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में स्टॉक मार्केट बीएससी और एनएससी में कारोबार नहीं होगा। आज यानी 11 अप्रैल को Eid-al-Fitr के मौके पर कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव मार्केट भी बंद रहेगा। पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, इंडोनेशिया करीब दो दर्जन देशों के शेयर बाजार बंद रहेंगे।
इसके अलावा अप्रैल महीने में बैंक अगले हफ्ते रामनवमी के कारण भी बंद रहेंगे। रामनवमी के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। दो दिन पहले शेयर मार्केट में नवरात्रि के पहले दिन सेंसेक्स ने पहली बार 75000 का आंकड़ा पार किया था। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ। सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ भागते नजर आए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने पहली बार 22700 का नया शिखर छुआ। इन दिनों बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
अगर बाजार के शेयरों की बात की जाए तो बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटीसी और एयरटेल के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
आज ईद की छुट्टी पर बंद रहने के बाद स्टॉक एक्सचेंज BSE (Bombay Stock Exchange), NSE (National Stock Exchange), कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में शुक्रवार, 12 अप्रैल की सुबह 09:15 ट्रेडिंग शुरू होगी। इस दिन निवेशकों को बाजार में हरियाली की उम्मीद होगी।
BSE की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि 11 अप्रैल को कैश, डेरिवेटिव्स और SLB, या सिक्योरिटी के लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। अब ये सारी ट्रेडिंग 12 अप्रैल को होगी। अगले हफ्ते भी Stock Market एक दिन के लिए बंद होगा। 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी पड़ रही है। इस दिन भी Bombay Stock Exchange, National Stock Exchange, कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में कारोबार नहीं होगा।