Dheeraj Wadhawan Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दीवान हाउसिंग फाइसिंग कॉर्प लिमिटेड (DHFL) के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को 34000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने दी। मामले के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वधावन को सोमवार शाम को अरेस्ट किया गया , जिसके बाद उन्हें दिल्ली के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। वाधवन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं धीरज वधावन
साल 2022 में 17 बैंकों की कंसोर्टियम से 34,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वधावन का नाम शामिल गया था। बता दें कि यह अब तक का देश का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड मामला है। इस मामले में बैंकों के कंसोर्टियम की ओर से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। बता दें कि वधावन को इससे पहले भी यस बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, फिलहाल वधावन यस बैंक घोटाले मामले में जमानत पर था।
दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई थी जमानत की अर्जी
धीरज वधावन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मेडिकल ग्रांउड पर जमानत मांगी थी। बात दें कि धीरज वधावन रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद मुंबई में अपने घर पर मेडिकल सुपरविजन में होने का दावा दिया था। धीरज वधावन ने कोर्टसे कहा था कि उसकी तबीयत खराब होन के बावजूद जमानत नहीं दी जा रही है। बीते शनिवार को कोर्ट ने धीरज वधावन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया था। धीरज वधावन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई शुक्रवार, 17 मई को होने वाली है।