दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज कांटे का मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिति थी। दरअसल दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक 8 में से 3 मैच ही जीत सकी थी। इसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। दिल्ली को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे अब बाकी सभी मैच जीतने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए। 225 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस आखिरी रोमांचक ओवर में 4 रनों से मैच हार गई।
आखिरी ओवर का रोमांच
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर राशिद ने चौका जड़ दिया। वहीं दूसरी गेंद पर भी राशिद ने चौका लगा दिया। तीसरी गेंद पर वे बीट हो गए और नो बॉल की मांग की, जिसे डीआरएस सिस्टम से मना कर दिया गया। चौथी गेंद बाउंड्री पर फील्डर के हाथों में चली गई। पांचवी गेंद पर राशिद ने छक्का लगा दिया। आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे लेकिन राशिद उसे बाउंड्री पार नहीं पहुंचा सके। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला 4 रनों से जीत लिया।
2 ओवर में 36 रनों की जरूरत
गुजरात टाइटंस को 12 गेंदों में 36 रनों की जरूरत है। राशिद खान क्रीज पर मौजूद हैं।
डेविड मिलर कैच आउट
डेविड मिलर शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे। मिलर ने महज 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। उन्हें मुकेश कुमार ने आउट किया।
रोमांचक दौर में पहुंचा मैच
डेविड मिलर ने लगातार अच्छे शॉट्स लगाकर मैच को रोमांचक दौर में पहुंचा दिया है। मिलर ने महज 21 गेंद खेलते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है।
पावरप्ले तक गुजरात का जलवा
गुजरात ने पावरप्ले में महज एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं।
सस्ते में चलते बने कप्तान गिल
दिल्ली कैपिटल्स के 224 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल मात्र 5 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने। उन्हें एनरिक नार्खिया ने आउट किया।
पंत के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन
दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 88 रन की पारी खेली।
19वें ओवर में लगे 22 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में 22 रन बटोर लिए। ओवर डालने आए साई किशोर की बॉल्स पर ट्रिस्टन स्टब्स ने दो चौके और दो छक्के जड़ दिए।
अक्षर ने लगाई फिफ्टी
कप्तान पंत के साथ पारी को संभाल रहे अक्षर पटेल ने पचासा जड़ दिया है। अक्षर ने 37 गेंदों में यह फिफ्टी पूरी की है।
कप्तान पंत के साथ अक्षर पटेल ने संभाली पारी
मुश्किल हालात में दिख रही टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत के साथ अक्षर पटेल बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच 76 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। टीम का स्कोर इस वक्त 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 120 रन है।
सस्ते में लौटे शाई होप
वॉर्नर की जगह दिल्ली ने शाई होप को मौका दिया था। लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों में महज पांच रन बनाकर चलते बने।
पृथ्वी शॉ आउट
ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वे वॉरियर का शिकार बने।
35 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा
फ्रेजर 14 गेंदों पर 23 रन पर आउट हो गए। बड़ी शॉट लगाने के चक्कर में वे बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे।
दिल्ली कैपिटल्स की सधी शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनर्स ने सधी शुरुआत की है। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और फ्रेजर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर तीन ओवर में बिना विकेट खोए 34 रन पहुंच गया है।
डेविड वॉर्नर बाहर
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर बैट्समैन डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वॉर्नर पिछले कुछ मैच में फ्लॉप रहे थे। इसके चलते वॉर्नर की जगह दिल्ली ने शाई होप को मौका दिया है।
गुजरात टाइटंस की नजरें भी प्लेऑफ पर टिकीं
गुजरात टीम की नजरें भी इस वक्त मुकाबले में बने रहने के लिए प्लेऑफ पर टिकी हैं। दरअसल गुजरात टाइटंस अपने आठ मैचों में से अब तक चार मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल को अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी।