श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कांवड़ यात्रा हो या मुहर्रम, नई परंपरा को अनुमति नहीं: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत करने और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में रविवार को शासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Uttar Pradesh government proposes Life Imprisonment in love jihad law

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत करने और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में रविवार को शासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने कहा कि 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास यानी सावन का महीना शुरू हो रहा है। इसी बीच श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। साथ ही श्रावण के महीने में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। वहीं, 7 से 9 जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा, 8 जुलाई से 18 जुलाई तक मोहर्रम और 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा, बरसात का मौसम भी शुरू हो रहा है। इसके चलते हर किसी को सतर्क-सावधान रहने की आवश्यकता है।

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड की सीमा से लगे जिलों के साथ संवाद-संपर्क-समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो। डीजे की ऊंचाई एक तय सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।

खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो- सीएम योगी

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर स्वच्छ्ता-सैनिटाइजेशन बनी रहे। स्ट्रीट लाइट की अच्छी व्यवस्था हो। कांवड़ शिविर लगाने वाली समितियों का सहयोग लें। यात्रा मार्गों को चिन्हित करते हुए भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए।

साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबंधन समय से कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए।

Read More: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुहर्रम को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

आपातकाल में तत्काल स्वास्थ्य सेवा हो उपलब्ध- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य की आपातकालीन सेवाएं अलर्ट मोड में रहें। कांवड़ यात्रियों को आपातकाल में तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।। अयोध्या के श्रावण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरा करने के निर्देश दिए।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

CM Pushkar Singh Dhami
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने होली मिलन समारोह में लिया भाग
Apurva Soni New Song Released
अपूर्वा सोनी ने अपने नए गीत 'जान लेगी महबूबा' से इंटरनेट पर मचाई धूम
IPL 2025 Ticket Booking
IPL 2025 की टिकट ऑनलाइन कैसे करें बुकिंग, जानें कितनी है कीमत
ICC ODI Rankings (1)
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा की बड़ी छलांग, शुभमन गिल टॉप पर बरकरार
Deewaniyat Announcement
हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'दीवानियत' में सोनम बाजवा की एंट्री, टीजर हुआ आउट
Andhra Pradesh Bus Accident
आंध्र प्रदेश में दो बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 40 घायल